
03 से 07 सितंबर तक रेड डायमंड स्पोर्ट्स बैडमिंटन कोर्ट पर “24 वीं राज्य स्तरीय मिनी एवं सब जूनियर (बालक बालिका) बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. जिसका समापन आज प्रातः 09 बजे से 01 बजे के मध्य होगा, फाइनल मुकाबले के पुरुस्कार वितरण के मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल एवं महापौर श्रीमती पूजा विधानी होंगे।

चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के 20 जिलों के 192 बालक/बालिका खिलाड़ियों की इंट्री प्राप्त थी, जिसमें कुल 285 मैच हुए. अंडर 11 सभ्या कुमारी दुर्ग, श्यामल कृष्णा तिवारी रायपुर,आण्विक अग्रवाल रायपुर, आराध्य देवांगन/दुर्ग, अंडर 13 नक्श सिंह बिलासपुर, शाश्वतश्री मिश्रा/ रायपुर, सांवि गुप्ता/ रायपुर, कनक साहू /धमतरी पहुंचे।

प्रतियोगिता के कल हुए सेमीफाइनल मैच के पूर्व जिला बैडमिंटन संघ द्वारा जिले के वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों को खेल रत्न सम्मान साल श्रीफल भेंट कर किया गया, वरिष्ठ खिलाड़ियों में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव एवं पूर्व विधायक कृष्ण कुमार बांधी जी शामिल थे. इस अवसर पर शहर के सभी वरिष्ठ खिलाड़ी मंच पर उपस्थित रहे एवं अपने खेल जीवन की बहुत सारी यादों को साझा करते हुए काफी भावुक हुए.
KHELNEWZ RAIPUR DESK जिला स्तरीय स्क्वैश चयन प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न
बिलासपुर के अन्य वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों में डॉ चंद्राकार ,संजय डे, सुनील वर्मा, भारती दुबे, दिव्या सिंह, चंपा मजूमदार, रईस बानो, संजय मुरारका, कमलकांत, आराधना, मनीष उभरानी, रवि विधानी, प्रताप भट्टाचार्य, गुरदीप सिंह, शशिकांत शर्मा एवं युवा उभरते खिलाड़ी में सैय्यद ज़यान अली को सम्मानित किया गया.
जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अरविंद गोयल, सचिव एमएल चंद्राकर, कोषाध्यक्ष मनोज शुक्ला, मनीष उभरानी, चीफ रेफरी प्रताप भट्टाचार्य, हेम पांडे (कोच), सुनील वर्मा, संजय डे (कोच) भारती दुबे, दिव्या सिंह, संजय मुरारका,योगेश गंभीर, श्री राव, जावेद अली, चंपा मजूमदार, गुरदीप सिंह, कमल राय (कोच), आयुष राय (कोच) आदि उपस्थित रहे.