
गांधी स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट ट्रायल में कल 63 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया l। सुबह 10 बजे से शुरू हुए इन ट्रायल्स में करीब 30 तेज गेंदबाज और बड़ी संख्या में स्पिनरों ने भी हिस्सा लिया।

ट्रायल में सीएससीएस से आए ऑब्ज़र्वर कमल घोष की देखरेख में ट्रायल सम्पन्न हुए। सरगुजा क्रिकेट संघ के सिलेक्टर संजय सिंह ट्रायल में मौजूद रहे, जबकि संघ के कोच अलंकार तिवारी, मृगांक साहू और ज्ञानेश्वर सिंह ने सक्रिय सहयोग दिया। संघ के सचिव विनीत विशाल जयसवाल ने जानकारी दिया की सीनियर एवं अंडर-23 का ट्रायल 7 सितंबर को गांधी स्टेडियम में ही आयोजित है।
KHELNEWZ RAIPUR DESK जिला स्तरीय स्क्वैश चयन प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न
जिसका कट ऑफ़ डेट 1 सितम्बर 2003 से 31 अगस्त 2007 है.यह ट्रायल आज सुबह 10 बजे से शुरू होगा। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव ने कहा की “गांधी स्टेडियम में आज अंडर-19 खिलाड़ियों ने जो जज्बा दिखाया, वह काबिले-तारीफ है। संघ नें आगे जानकारी दिया की ट्रायल में भाग लेने वाले नए खिलाड़ियों को पंजीयन शुल्क 200 और ट्रायल शुल्क 300 देना है।
खिलाड़ियों को अपने साथ डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र, पीवीसी आधार कार्ड (फोटो सहित), जिले का मूल निवास प्रमाणपत्र, छः साल की मार्कशीट और हाल की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लाना अनिवार्य होगा। सभी खिलाड़ियों को सफेद ड्रेस में उपस्थित होना होगा। यदि खिलाड़ी या उसके अभिभावक सरकारी नौकरी में हैं, तो जिले में कम से कम छह माह का कार्यकाल होना जरूरी है।इस दौरान संघ के सदस्य राकेश सिन्हा, विकास शर्मा, अरुण सिंह किरना, अमित सिंह काका आदि मौजूद रहे.