
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर को दिये जाने वाले राज्य अलंकरण पुरस्कारों के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने विज्ञापन जारी कर राज्य के उपलब्धि प्राप्त खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
KHELNEWZ RAIPUR DESK जिला स्तरीय स्क्वैश चयन प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न
श्रीमती तनुजा सलाम, संचालक, खेल एवं युवा कल्याण की ओर से जारी विज्ञापन में गुण्डाधूर सम्मान एवं महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं साथ ही पुरस्कारों हेतु विभिन्न मापदण्डों का विस्तार से उल्लेख विज्ञापन में किया गया है। यह पुरस्कार किसी खिलाड़ी को उसके जीवन में एक बार ही प्राप्त हो सकेगा।
खेल संचालनालय की ओर से गुण्डाधूर सम्मान एवं महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव सम्मान के लिए राज्य के खेल संघ/संस्थाओं को भी पत्र जारी कर खिलाड़ियों से आवेदन प्रस्तुत करने हेतु लेख किया गया है।गुण्डाधूर सम्मान एक खिलाड़ी या एक दल को दिया जा सकेगा। प्रत्येक अलंकरण में राशि रू. 1 लाख नगद, अलंकरण फलक, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव सम्मान तीरंदाजी खेल के एक खिलाड़ी को दिया जाता है।
खिलाड़ी को राशि रू. 1 लाख नगद, अलंकरण फलक, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।राज्य/केन्द्र के शासकीय/अर्द्धशासकीय/सार्वजनिक उपक्रम के अधिकारी/कर्मचारी पर सम्मान/पुरस्कार प्राप्त करने हेतु उन पर संबंधित सरकार द्वारा लागू नियम का परिपालन किया जाना अनिवार्य होगा।अनुशंसा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर, 2025 निर्धारित है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेबसाइट https://sportsyw.cg.gov.in में आवेदन का प्रारूप प्राप्त किया जा सकता है। निर्धारित अवधि में अनुशंसा पत्र, संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी स्टेडियम जी.ई. रोड रायपुर अथवा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला कार्यालयों में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर प्रस्तुत किया जा सकेगा।