
मॉडर्न पेंटाथलॉन ऑफ इंडिया एवं बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन द्वारा 9 वीं लेजर रन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन बेगूसराय में 4 से 7 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से जिले के भोरिंग, तुमगांव से 05 खिलाड़ी भागीदारी करने रवाना हुए है.

जिसमें सतीश कुमार मन्नाडे, ह्यूमेश निषाद, पंकज, लक्ष्य भोई व महिला वर्ग में विजेता जोशी शामिल हैं। चैंपियनशिप के इवेंट में खिलाड़ी निर्धारित कुल 3 किलोमीटर की दूरी दौड़ लगाएंगे एवं शूटिंग अलग अलग राउंड में करेंगे। इससे पहले विजेता जोशी ने मॉडर्न पेंटाथलॉन में 38 वीं नेशनल गेम्स उत्तराखंड में भागीदारी कर चुकी हैं।
KHELNEWZ RAIPUR DESK जिला स्तरीय स्क्वैश चयन प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न
नेशनल मॉडर्न पेंटाथलॉन में शामिल होने पर महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिंहा, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि साहू, सचिन भूतड़ा, शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, पंकज चंद्राकर, डॉ. सुनील कुमार भोई, प्रमोद ठाकुर, दिलीप, उमेश ठाकुर, रवि धनगर, राकेश प्रधान, टी. निंगराज रेड्डी, दिनेश तांडी, जगदीश धीवर, लिशांसु साहू, शुभांश शर्मा, ओंकार निषाद, अभिषेक नेहरू, सेवन साहू, प्रीतम साहू, निवेश मन्नाडे ने शुभकामनाएं दिए।