
25 वीं राज्य स्तरीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता जो की पाटन दुर्ग मे आयोजित है, जिसमे दुर्ग संभाग की ओर से U – 17 (बालिका) 44 kg वजन वर्ग मे रेशम साहू ने टोटल 112 किलो वजन उठा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

जो शास. उच्च. माध्य. विद्यालय झीट मे अध्ययनरत है. U – 17 (बालक) 56 kg वजन वर्ग मे षष्ठधीश कौशिक ने टोटल 144 kg वजन उठा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जो शास. सेजेस जामगांव (एम) मे अध्ययनरत है.
दोनों खिलाड़ी अगामी होने वाले 69 वीं स्कूल नेशनल गेम्स जो अरुणांचल प्रदेश (इटानगर) मे आयोजित होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. क्लब के कोच आदित्य सिन्हा, पोषण लाल पटेल ने बताया यह खिलाड़ी प्रतिदिन निरंतर जय महावीर व्यायाम क्लब झीट मे अभ्यासरत है. क्लब के अध्यक्ष सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष वीरसिंग खुटेल, सह सचिव कुमलेश सिन्हा, राजेश्वर सिन्हा, प्रीतम सिन्हा, ओमप्रकाश सिन्हा, बृजेश पटेल, धर्मेंद्र ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर और समस्त ग्रामवासियो ने बधाई दिए.