
कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा डॉ. के थिम्मापीयाह मेमोरीयल आमंत्रण क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन 04 सितंबर से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनीयर टीम का पहला मैच बैगलुरु में कर्नाटक के विरुद्ध खेला गया।
KHELNEWZ JAANJGIR DESK सीनियर व अंडर 23 जिला सिलेक्शन ट्रायल 7 सितंबर को
दूसरे दिन कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पहली पारी में 90.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 254 रन बनाये हैं। छत्तीसगढ़ की शुरुआत खराब रही.
प्रारंभिक बल्लेबाज कुछ खास नही करसके। छत्तीसगढ़ की ओर से शाहबान खान ने 61 रन तथा शशांक चंद्राकर ने 39 रनों का योगदान दिया.उनके अतिरिक्त प्रतिक यादव ने 36 रन तथा शशांक सिंह ने 27 रनों की पारी खेली। कर्नाटक की ओर से अभिलाष ने 4 विकेट तथा विद्याधर पाटिल ने 3 विकेट प्राप्त किये।
दूसरे दिन की समाप्ति तक कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 61.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर 169 रन बना लिये है। कर्नाटक की ओर से स्मरण ने 47 रन तथा श्रेयश गोपाल ने नाबाद 28 रन बनाये। वहीं छत्तीसगढ़ की ओर से सौरभ मजुमदार ने 4 विकेट प्राप्त किये। दूसरे दिन की समाप्ति तक कर्नाटक 85 रनों से पीछे है।