
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर एवं रोटरी क्लब ईस्ट के द्वारा संयुक्त तौर पर खेल सप्ताह पर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
खेल एवं खिलाड़ियों के लिए समर्पित संस्था क्रीड़ा भारती के द्वारा हर वर्ष 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पूरे भारत में खेल सप्ताह का आयोजन किया जाता है.
जिला स्तरीय अंतर-विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता (बालक/बालिका) का आयोजन नेताजी सुभाष स्टेडियम मे 5 से 7 सितंबर तक आयोजित है। अभी तक भवंश स्कूल, एन एच् गोयल स्कूल, हॉली क्रॉस पेंशन बाड़ा, होली हर्ट्स, पुलिस पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्यापीठ, बालाजी विद्यामंदिर, द्रोणाचार्य स्कूल, सेजस शहीद स्मारक स्कूल, ब्राइटन, ज्ञान गंगा अकादमी, ब्रह्मविद्य स्कूल का पंजीयन हो गया है।
प्रतियोगिता का उद्धघाटन सुबह 11 बजे होगा। प्रतियोगिता के नियम
(1) प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट पद्धति से खेली जाएगी।(2) प्रतियोगिता में 2007 एवं इसके बाद जन्म लेनेवाले स्कूल के खिलाड़ी अपने स्कूल के तरफ से भाग ले सकते है।
(3) प्रतियोगिता में एंट्री निःशुल्क है।
(4) प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाली टीमो को पप्रमाणपत्र, मैडल एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
(5)सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।(6)सभी टीमो को 5 सितंबर को सुबह 8 बजे प्रतियोगिता स्थल पर पहुँचना है। टीमो के सामने ही मैच का फिक्सचर बनाया जाएगा।(7) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी, वीरेन्द्र देशमुख जी के फ़ोन नंबर 9425528706 पर संपर्क कर सकते है।