
प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी के द्वारा कवर्धा में पहली बार सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 05 से 07 सितंबर तक छीरपानी कॉलोनी मैदान में आयोजित किया जा रहा है. जिसमे रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, सारंगढ़, बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, रायगढ़, बिलासपुर और कवर्धा के सीनियर व जूनियर खिलाडियों के द्वारा खेला जाएगा.
स्पर्धा में 9 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ी सम्मिलित हो रहे है. इस प्रतियोगिता में कुल चार टीम स्पार्टन, रेड विंग्स, पायरेट्स, बस्तर टाइगर सॉफ्टबॉल टीम बनाया गया है. सभीं टीम में 14- 14 खिलाड़ी होंगे जिसके बीच यह प्रतियोगिता होगा. सभी टीम लीग मैच खेलेंगे. उसके बाद क्वालीफायर 1,एलिमिनेटर राउंड एवं क्वालीफायर 2 होगा, उसके बाद ग्रैंड फाइनल होगा. सभी मैच 3 इनिंग के खेले जाएंगे. फाइनल मैच 5 इनिंग का होगा, जिसमें जितने वाली टीम को ट्रॉफी, मेडल प्रदान किया जाएगा,अकेडमी के सचिव राजा जोशी ने बताया कि इस टूर्नामेंट का पहला मैच स्पार्टन और बस्तर टाइगर के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच रेड विंग्स विरुद्ध पायरेट्स के बीच होगा. इसी तरह कुल 6 लीग मैच होंगे जिसके टॉप दो टीम सीधा क्वालीफायर 1 में प्रवेश करेगा. जिसमें जितने वाली टीम सीधा ग्रैंड फाइनल में एंट्री करेगा और हारने वाली टीम को एक और मौका क्वालीफायर 2 में मिलेगा यह बहुत ही रोमांच भरा टूर्नामेंट होने वाला है जो कवर्धा में पहली बार होगा.इस भव्य आयोजन पर प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी के अध्यक्ष गणेश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, गजराज सिंह ठाकुर सांसद प्रतिनिधि, पार्षद दीपक सिन्हा, पवन देवांगन चेयमैन अशोका पब्लिक स्कूल, दिनेश वर्गिस, श्याम चकोर एवं समस्त सीनियर खिलाडियों ने बहुत बहुत बधाई दिए।