
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा सभी आयु वर्ग में सिलेक्शन ट्रायल लेने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं एवं अंतर्जिला क्रिकेट मैचो के लिए प्रतियोगिता का आयोजन अक्टूबर माह से संभावित है.
KHELNEWZ BILASPUR DESK नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए शहर के वैभव सिंह हुए चयनित
इसी तारतम्य में जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 23, एवं सीनियर वर्ग क्रिकेट का ट्रायल हाईस्कूल मैदान जांजगीर में 7 सितंबर सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगा। मैदान में ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को पंजीयन कराना आवश्यक है, जिसके लिए खिलाड़ी अपना क्रिकेट कीट, नवीनतम फोटोग्राफ, जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, उत्तीर्ण सभी कक्षा के स्कूल प्रमाणपत्र की छायाप्रति के साथ सभी मूल प्रमाणपत्र ओरिजनल भी लाना अनिवार्य होगा.

पूर्व में पंजीकृत खिलाड़ियों को नवीनीकरण कराना होगा। पूर्व में आयोजित अंडर 14 एवं अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ियों का सिलेक्शन ट्रायल हाई स्कूल मैदान जांजगीर में डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान प्रभारी जिला खेल अधिकारी एवं छग स्टेट क्रिकेट संघ के आव्जर्वर आलोक श्रीवास्तव की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। बालक अंडर 14 व 19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को इस सिलेक्शन ट्रायल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु अवसर प्रदान किया गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित ट्रायल में खिलाड़ियो ने प्रदर्शन किया मैदान में उपस्थित चयनकर्ताओं के द्वारा जिन पैंतालीस खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उसके आधार पर तीन टीम बनाई है,परस्पर आपस में टीमों के बीच मैच आयोजित कर अंतिम खिलाड़ियो का चयन अच्छे प्रदर्शन को आधार बनाकर जिले की सोलह खिलाड़ियों की टीम बनाई जाएगी। मैदान में चयनकर्ता के रूप में वरिष्ठ खिलाड़ी विवेक सिंह सिसोदिया, सत्यनारायण सोनी, राजेश राठौर,आशु पाण्डेय, योगेन्द्र तिवारी, कृष्णा रात्रे,विकास सिह उपस्थित होकर खिलाड़ियों की योग्यतानुसार गेंदबाजी, बल्लेबाजी, फिटनेस का अवलोकन कर रहे थे। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पद्मेश शर्मा द्वारा दिया गया।