
24 वीं राज्य स्तरीय मिनी एवं सब जूनियर बालक बालिका बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ 03 से 07 सितंबर तक स्थानीय रेड डायमंड स्पोर्ट्स क्लब के बैडमिंटन कोर्ट पर आयोजित हो रहा है.

राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के 20 जिलों के 192 बालक/बालिका खिलाड़ियों की एंट्री प्राप्त हुई, जिसमें कल 120 मैच हुए ,चैंपियनशिप दो भागो में संपन्न होगा. जिसमें क्वालीफिकेशन राउंड एवं मेन ड्रा. स्पर्धा दो वर्गों में क्रमश अंडर 11 और अंडर 13 सिंगल्स एवं डबल्स के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आज के मुख्य अतिथि हिमांशु जैन (सीवीओ) एवं विशिष्ट अतिथि देव तोमर (सीईई) ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए अच्छे खेलने और प्रदेश व देश का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया. शुभारंभ अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अरविंद गोयल, सचिव एमएल चंद्राकर, कोषाध्यक्ष मनोज शुक्ला, श्री मनीष उभरानी, चीफ रेफरी प्रताप भट्टाचार्य, हेम पांडे (कोच) सुनील वर्मा, संजय डे (कोच) भारती दुबे, दिव्या सिंह, संजय मुरारका, योगेश गंभीर, श्री राव, चंपा मजूमदार, कोच गुरदीप सिंह, कमल राय, आयुष राय आदि उपस्थित रहे.