
पलवल (हरियाणा) में 28 से 31 अगस्त तक आयोजित चौथी सीनियर राष्ट्रीय फास्ट फाइव नेटबॉल चेम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ महिला टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किये।टीम ने पहले लीग मैच में पंजाब से हार झेलने के बाद जबरदस्त वापसी की।
KHELNEWZ BILASPUR DESK जिला क्रिकेट संघ के अंडर-19 वनडे ट्रायल 5 सितंबर को
जम्मू-कश्मीर और नागालैंड को हराकर प्री-क्वार्टर में जगह बनाई। प्री-क्वार्टर में असम को हराने के बाद क्वार्टरफाइनल में महाराष्ट्र को रोमांचक ट्राई ब्रेकर में 1 पॉइंट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में हरियाणा से हार का सामना करना पड़ा, मगर तीसरे स्थान के मुकाबले में राजस्थान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल छत्तीसगढ़ के नाम किया।
पदक वितरण हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया। इस जीत में दुर्ग जिले की सोनम शर्मा ने गोल अटैकर की पोजीशन पर , मिशा सिंह ने सेंटर पोजिशन पर, एवं हर्षिका ने गोलडिफेंसर की पोजिशन पर शानदार खेल दिखाया और टीम के लिए मजबूत डिफेंस तैयार कर जीत में अहम योगदान दिया।नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष मीना केरकेट्टा ने खिलाड़ियों व कोचिंग स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से प्रदेश में नेटबॉल खेल को नई पहचान मिलेगी। कोच प्रशांत जेकब, मैनेजर आरती, और सहयोगी स्टाफ अनिल सिंह, रोशन लाठियां एवं महासचिव राजेश राठौर व दुर्ग जिला नेटबॉल संघ के सभी सदस्यों ने इस जीत पर बधाई दिए.