
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा 22वी छत्तीसगढ़ स्टेट सबजूनियर , जूनियर व अंडर 23 बालक बालिका चैंपियनशिप का आयोजन बिलासपुर स्थित बहतराई स्टेडियम में 5 से 7 सितम्बर तक किया जाएगा.जिसमे जिले के 12 ख़िलाड़ी भाग ले रहे है.
प्रतिभागी खिलाड़ियों में दिलहरण पटेल, निखिल वर्मा, मनीष कुशवाहा, करण बघेल, कुश कुमार साहू, लक्ष्मींन यादव, उषा ,दुर्गेश्वरी ठाकुर, पायल सोनी, प्राची ठाकुर, कवि सोनवानी ,आकाश घृतलहरे है. प्रतिभागी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दिए.