
स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया और राज्य एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छत्तीसगढ़ स्टेट क्लोज़्ड स्क्वैश चैंपियनशिप का समापन नगर निगम स्थित स्क्वैश कॉम्प्लेक्स रायपुर में हुआ।

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यानचंद जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक किया गया, जिसमें राज्यभर से लगभग 80 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

फाइनल मुकाबलों के परिणामपुरुष वर्ग : अर्चित सक्सेना ने बप्पा श्री साहू को 11-7, 11-6, 11-6 से हराया।महिला वर्ग : अर्चिता बनर्जी ने भावांजलि मुदलियार को 11-4, 11-4, 11-1 से परास्त किया।
बालक अंडर-11 : ईशभ सुराना ने हृदयान कान्हे को 11-7, 11-7, 5-11, 11-8 से मात दी।बालक अंडर-15 : दिव्यम उपाध्याय ने नील देवांगन को 11-3, 11-1, 11-1 से हराया।
बालक अंडर-17 : रेयांश कुलश्रेष्ठ ने जीनांश जैन को 6-11, 11-9, 11-3, 11-7 से हराया।
बालक अंडर-19 : अरसलान शेख ने यश सोनवानी को 11-7, 11-7, 11-6 से मात दी।बालिका अंडर-19 : पवनी साहू ने राखी साहू को 11-1, 11-5, 11-0 से हराकर खिताब जीता।
KHELNEWZ RAIPUR DESK आईएम सागर शाह विज़नरी चेस ट्रॉफी राजधानी में हुआ सम्पन्न
प्रतियोगिता के सफल संचालन में छत्तीसगढ़ स्क्वैश एसोसिएशन के फाउंडर डॉ. विष्णु कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, संदीप गोविलकर कोषाध्यक्ष राहुल साहू एवं एसोसिएशन के समस्त निर्णायक एवं पूर्व खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर रविन्द्रनाथ मिश्रा, खेल अधिकारी श्री संदीप शर्मा, रिवरडेल स्कूल की निदेशक पी.आर.सुश्री आकांक्षा गोयल, खिलेश्वर चंद्राकर, प्रियेश सुराना, विजय सिंह भी उपस्थित थे। समस्त अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्पन्न यह आयोजन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उपाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता ने राज्य के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच दिया।