
क्रिकेट एसोसियेशन पांडेचेरी द्वारा मेंस अंडर 23 इंटर स्टेट वन डे अभ्यास मैच आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ सहित बंगाल, झारखंड, पांडेचेरी, हिमाचल प्रदेश आदि टीमें हिस्सा ले रहीं है.हिमाचल प्रदेश को 6 विकेट से हराकर छत्तीसगढ़ अंडर 23 बनी चैंपियन.

03 सितंबर को छत्तीसगढ़ का फायनल मैच हिमाचल प्रदेश के विरुद्व पांडेचेरी में खेला गया। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 48.3 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 244 रन बनाये। हिमाचल प्रदेश की ओर से वैभव कालटा ने सर्वाधिक 71 रनों का योगदान दिया उनके अतिरिक्त सचित शर्मा ने 50 रन तथा अतुल जसवाल ने 40 रनों का योगदान दिया.
छत्तीसगढ़ की ओर से विजय यादव ने 4 विकेट, गर्व सिंह तथा आशिष डहरीया ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ टीम ने 45.3 ओवरों में 4 विकेट केनुकसान पर 250 रन बनाकर, मैच आसानी से जीत लिया। छत्तीसगढ़ की ओर से साहिल रजत शरीफ ने शानदार पारी खेलते हुये नाबाद 91 रन, गर्व सिंह ने 53 रन तथा प्रथम जाचक ने नाबाद 46 रन बनाये।हिमाचल प्रदेश की ओर से अनिकेट, आदित्य, साहिल तथा रितिक ने 1-1 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने मैच 6 विकेट से जीत ट्राफी पर कब्जा किया। साहिल रजत शरीफ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।