
छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा द्वितीय राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन कोंडागांव में 19 से 21 सितम्बर तक आयोजित है.
KHELNEWZ KONDAGAON DESK जिला स्तरीय शालेय कुश्ती चयन प्रतियोगिता हुआ संपन्न
प्रतियोगिता विवरण
1. यूथ U-19 (यूथ) / यूथ U-15 (सब जुनियर) बालक एवं बालिका वर्ग 19 सितम्बर.
2. सीनियर (पुरुष/महिला) / यूथ U-11 (होप्स) बालक एवं बालिका वर्ग 20 सितम्बर
3. यूथ U-17 (जुनियर) / यूथ U-13 (कैडेट) बालक एवं बालिका / सीनियर (पुरुष) वर्ग 21 सितम्बर.
प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टि की अंतिम तिथि 12 सितम्बर है, प्रविष्टि जिला टेबल टेनिस संघ के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे। यह जानकारी सचिव छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा दिया गया.