
छत्तीसगढ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा सत्र वर्ष 25-26 हेतु विभिन्न आयु वर्गो हेतु जिला क्रिकेट टीम चयन तारीख की घोषणा के पालनार्थ जिला क्रिकेट संघ द्वारा निम्नानुसार दर्शाए विवरण अनुरूप चयन प्रक्रिया पी. जी. कालेज क्रिकेट स्टेडियम जोधापुर में सम्पन्न की जायेगी।
1. अंडर-23 ट्रायल दिनांक 07 सितंबर 2025, कट आफ डेट 01.09.2003 से 31.08.2007
2.सीनियर ट्रायल दिनांक 07 सितंबर 2025, 3. अंडर-16 ट्रायल दिनांक 14 सितंबर 2025, कट आफ डेट 01.09.2010 से 31.08.2012
KHELNEWZ BILASPUR DESK जिला क्रिकेट संघ के अंडर-19 वनडे ट्रायल 5 सितंबर को
चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को डिजीटल/मैनुअल जन्म प्रमाणपत्र, पीवीसी आधारकार्ड (वर्तमान फोटो के साथ), जिले का मूलनिवास प्रमाण पत्र तथा वर्तमान का पासपोर्ट साईज कलर फोटो लाना अनिवार्य है । खिलाडियों को क्रिकेट कीट (सफेद ड्रेस) में उपस्थित होना अनिवार्य है ।

जिन खिलाडियों के अभिभावक (माता-पिता, स्वयं खिलाडी) यदि सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं तो कम से कम उस जिला में उनका कार्यकाल 06 माह का पूर्ण होना अनिवार्य है. तभी वह चयन प्रक्रिया में भाग ले सकता है ।जिले में निवासरत विभिन्न आयुवर्गो के क्रिकेट खिलाडियों का पंजीयन प्रारंभ है । यदि कोई खिलाड़ी किसी कारणवश वर्तमान में पंजीयन कराने में असमर्थ है तो वह खिलाडी ट्रायल दिनांक को पंजीयन करा सकता है ।