
खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन रग्बी लीग का आयोजन मिनी स्टेडियम कठौली में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में गौकरण साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, अध्यक्षता डॉ. खेमराज साहू, विशेष अतिथि एन.के वर्मा प्राचार्य शास उच्च मा.वि., गणेश राम निषाद रहे.
प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों सीनियर, जूनियर औऱ सब जूनियर वर्ग में किया गया. मुख्य अतिथि के द्वारा अस्मिता रग्बी लीग के लिए सभी प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रदान करते हुये प्रोत्साहित किया गया.