
विकलांगता खेलों के लिए अटल बिहारी वाजपेयी प्रशिक्षण केंद्र में 29 और 31 अगस्त, तक ग्वालियर, मध्य प्रदेश में आयोजित चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा.
KHELNEWZ AMBIKAPUR DESK जिले में अंडर 19 क्रिकेट ट्रायल आज
टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 06 गोल्ड 01 सिल्वर, 01 ब्रॉन्ज कुल 08 मेडल प्राप्त किए। 1500 मीटर और 400 मीटर रेस में सुखदेव ने टी 11 कैटेगरी में गोल्ड, 1500 मीटर रेस में निखिल कुमार यादव ने गोल्ड मेडल जीता। टी 12 वर्ग के साथ 400 मीटर दौड़ में नीलम टंडन ने रजत पदक, टी 11 वर्ग के साथ लंबी कूद में देवमोती ने कांस्य पदक, टी 45 वर्ग के साथ 1500 मीटर दौड़ में शिवराम साहू ने स्वर्ण पदक, शॉर्ट पुट और डिस्कस थ्रो में यशोदा राजवाड़े ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

टीम के मैनेजर निरंजन साहू, कोच बिमल बेरा का इस सफलता में विशेष योगदान रहा. पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष आनंद छाबड़ा, उपाध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी, महासचिव डिकेश टंडन, सह सचिव सुश्री नीता डूमरे, अशोक दुबे, प्रमोद सिंह, राकेश ठाकुर सहित सभी ने बधाई दिए.