
विकासखंड एवं जिला स्तरीय स्कूल हैंडबॉल बालक बालिका 14,17, 19 वर्ष प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 सितंबर को मिनी स्टेडियम हैंडबॉल ग्राउंड में किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक सैयद इमरान अली ने बताया कि इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदीप चंद्राकर जिला महामंत्री भाजपा, अध्यक्षता लीलाधर सिन्हा विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विशेष अतिथि के रूप में कौशल शुक्ला प्राचार्य डीएमएस विद्यालय, अवनीश वाणी प्राचार्य शिशु संस्कार केंद्र, नीलमणि चंद्राकर सेवानिवृत्ति व्यायाम शिक्षक विशेष रूप से उपस्थित थे।

आयोजन में लगभग 18 विद्यालयों कुल 318 हैंडबॉल प्रतिभागियों ने अपना खेल प्रदर्शन का कौशल दिखाया। चयनित खिलाड़ी संभाग स्तरीय होने वाले प्रतियोगिता 8 सितंबर को मोवा रायपुर में बालिका टीम एवं 10 सितंबर को बालक टीम महासमुंद में ही भाग लेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष कुशवाहा व्यायाम शिक्षक आत्मानंद साकरा, वैभव मानिकपुरी व्यायाम शिक्षक आत्मानंद पटेवा, सोनिया बंदे व्यायाम शिक्षक गुड शेफर्ड, ओपी जयसवाल, हीरेंद्र साहू, सेवन दास मानिकपुरी, गणेश कुमार कोसरे, कामता प्रसाद, इंद्राणी भास्कर, रामेश्वरी दीवान, अंजनी साहू, तनु विश्वकर्मा, ज्योति भास्कर व समस्त व्यायाम शिक्षक एवं जिला हैंडबॉल संघ के सभी वरिष्ठ खिलाड़ी मनीष चंद्राकर, टिकेश्वर साहू, मतिहास दास, सागर यादव, प्रशांत, विवेक दास, सेफ्टन रजा, आदित्य चंद्राकर, मुकेश, सोनू सोनी, आदित्य साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।