
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. यू.के. श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि डाॅ. अजय मिश्रा और विशिष्ट अतिथि डाॅ. देवर्षि चैबे उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती ज्योति यादव द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अतिथियों का संक्षिप्त परिचय कराया गया। इसके पश्चात् महाविद्यालय के छात्रों ने अतिथियों के समक्ष विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान भारी संख्या में शिक्षक व क्षात्र उपस्थित थे.