
छत्तीसगढ़ बास्केटबॉल सघ ने 75 वी जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की बालक टीम की औपचारिक घोषणा कर दी है। यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय टूर्नामेंट 2 से 9 सितंबर तक लुधियाना (पंजाब ) में आयोजित होगा। टीम में प्रदेश के 12 चुनिंदा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. जिसमे जिले के खिलाड़ी वैभव सिंह को प्रशिक्षण कैंप में प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल टीम में चयनित किया गया है. इस सफलता का पूरा श्रेय वैभव ने अपने माता-पिता एवं कोच को दिया.