
छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के द्वारा रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर के सहयोग से 29 से 31 अगस्त तक सप्रे शाला में श्री भोला प्रसाद तिवारी स्मृति प्रथम राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कल यूथ (UNDER-19) एवं सब जुनियर (UNDER-15) बालक एवं बालिका एकल वर्ग संपन्न हुआ।
KHELNEWZ AMBIKAPUR DESK जिले में अंडर 19 क्रिकेट ट्रायल आज
प्रतियोगिता के सम्बन्ध में आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दिया कि कल प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमेन एन. जगन्नाथ राव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने किया तथा विशेष अतिथि संघ के सचिव सार्थक शुक्ला थे। मंच पर आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े एवं मुख्य निर्णायक पी.एन. मजूमदार उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में कल खेले गये यूथ (UNDER-19) एवं सब जुनियर (UNDER-15) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के फायनल मैच के परिणाम में यूथ UNDER-19 (यूथ) बालक वर्ग विजेता अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), उपविजेता सिद्धा धुपर (रायपुर) 4-2.यूथ UNDER-19 (यूथ) बालिका वर्ग विजेता समाया पांडे (रायपुर ), उपविजेता- सिया मेघानी (बिलासपुर) 4-1 यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालक वर्ग विजेता आर्यन कुमार सिंह (रायपुर), उपविजेता दीक्षांत जांगड़े (बिलासपुर) 3-0 यूथ UNDER-15 (सब जुनियर) बालिका वर्ग विजेता समाया पांडे (रायपुर), उपविजेता सिया मेघानी (बिलासपुर) 3-0 प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष एकल वर्ग में क्वार्टर फाइनल एवं सीनियर महिला एकल वर्ग तथा यूथ UNDER-11 (होप्स) बालक एवं बालिका एकल वर्ग के अंतिम दौर के मुकाबले खेले जा रहे हैं. स्पर्धा के मुख्य निर्णायक पी.एन. मजूमदार तथा सहायक मुख्य निर्णायक अजीत बेनर्जी एवं भूपेंद्र सिंह राजवंशी हैं. यह जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े ने दिया।