
खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स डे सेलिब्रेशन के द्वितीय चरण में 30 अगस्त को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खेल अकादमी रायपुर की 02 टीमों के मध्य किया गया।

राजधानी की टीम से धारा पांडे पहले हाफ मे 01 गोल दूसरे हाफ में अंतराल के पश्चात अकादमी रायपुर की टीम से सोनाक्षी यादव और देविका नेताम ने एक-एक गोल की बढ़त बनाई, अकादमी रायपुर की टीम 2-1 से विजई हुई, मैच के निर्णायक थे योगिता साहू नूपुर धीवर, गीतांजलि तारक उर्वशी भोई।

फुटबॉल की वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमती सरिता कुजूर टोप्पो ने बताया कि बालिकाओं ने बहुत ही उच्च स्तर का प्रदर्शन किया। श्रीमती तनुजा सलाम, संचालक खेल एवं युवा कल्याण ने बताया कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस के द्वितीय दिवस बालिका खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसी क्रम में कल 31 अगस्त को दुर्ग जिला मुख्यालय में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश साइक्लिंग एसोसिएशन के साथ मिलकर वृहद साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।

आज के फुटबॉल प्रतियोगिता के इस अवसर पर अनमोल विवेक टोप्पो, सहायक संचालक, युवा कल्याण अधिकारी जितेंद्र नायक, जिला खेल अधिकारी रायपुर प्रवेश जोशी, खेल अधिकारी सुशांत पॉल, खेल अधिकारी गिरीश शुक्ला, वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमती रश्मि संध्या, वरिष्ठ प्रशिक्षक टी एन रेड्डी, संविदा फुटबॉल प्रशिक्षा सरिता यादव एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
KHELNEWZ BILASPUR DESK जिला बेसबॉल संघ के तत्वधान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित हुआ सफल आयोजन