
खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की सहभागिता से संडे ऑन साइकिल का राज्य स्तरीय मेगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से अधिक स्थानीय खिलाड़ियों ने भाग लिया।

रैली प्रातः 8:30 बजे प्रगति भवन, भिलाई से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण से किया गए, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया।इस अवसर पर विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, ललित चंद्राकर विधायक, अलका वाघमर महापौर दुर्ग, राकेश पाण्डेय अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, विनोद खाण्डेकर पूर्व विधायक, सत्यनारायण राठौर संभागायुक्त दुर्ग, अभिजीत सिंह कलेक्टर दुर्ग, वीरेंद्र सिंह अपर कलेक्टर, राजीव पाण्डेय आयुक्त भिलाई निगम, विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण, अर्जुन अवॉर्डी राजेंद्र प्रसाद बॉक्सिंग खिलाड़ी, विनायक राव चन्नावर महासचिव साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ नरेंद्र बंछोर महाप्रबंधक बीएसपी, परविंदर सिंह ग्रेवाल सह महाप्रबंधक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बढ़चकर भाग लिया।
KHELNEWZ DURG DESK जिला क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आज
सांसद श्री बघेल ने उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई। विधायक ललित चंद्राकर ने फिट इंडिया के माध्यम से भारत को पुनः “सोने की चिड़िया” बनाने का संकल्प दोहराया। अलका वाघमर ने कहा कि आज मोबाइल की लत से दूर होकर साइक्लिंग जैसी गतिविधियों से फिटनेस पर ध्यान देना आवश्यक है।