
राजधानी स्थित आवासीय एवं गैर आवासीय तीरंदाजी अकादमी के 7 खिलाड़ियों का चयन SGFI नेशनल के लिए हुआ है. सभी खिलाड़ियों ने स्टेट चैंपियनशिप जिसमें धन्नू सोनी ने गोल्ड, भोजपाल सिन्हा ने सिल्वर, चांदनी मरकाम ने सिल्वर, देविका साहू ने ब्रॉन्ज, आर्या ने सिल्वर, राहुल उसेंडी ने गोल्ड, विनीता एक्का ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करते हुए नेशनल के लिए क्वालीफाई किया.
