
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेण्ड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा अंडर 14 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. ज्ञात हो कि ईस्ट जोन जिसमें 4 राज्य बंगाल उड़ीसा आसाम और छत्तीसगढ़ शामिल है.

जिसमे विहान का चयन ईस्ट ज़ोन के लिए किया गया है. यह प्रतियोगिता 15 से 20 सितम्बर तक दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. यह छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि का विषय है. केवल 10 वर्ष के इस खिलाड़ी ने अपने तकनीक कौशल एवं प्रदर्शन के आधार पर ईस्ट ज़ोन की 18 सदस्यों वाली टीम में अपना स्थान बनाने में सफल हुआ.
KHELNEWZ JAANJGIR DESK जिला क्रिकेट एसोसिएशन का सिलेक्शन ट्रायल आज
विहान के इस उपलब्धि के लिए विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने बधाई दिए. टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी महासमुंद के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है कि एकेडमी के खिलाड़ी विहान लुनिया का इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है.
विहान रिवर डेल वर्ल्ड स्कूल महासमुंद का छात्र है एवं क्लब पारा निवासी सन्नी लुनिया के पुत्र हैं. विहान की इस उपलब्धि से स्कूल की प्रिंसिपल पूजा शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया. टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच एवं डायरेक्टर एन.आई.एस डॉ.शबाब कुरैशी एवं टर्मिनेटर महासमुंद के कोच जमशेद अख्तर इशाक खान ने विहान को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए.