
क्रिकेट जगत के लिए गर्व का क्षण है कि टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी और शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी इशाक खान ने एन.आई.एस सर्टिफाइड क्रिकेट कोच बनने की उपलब्धि हासिल की है।
KHELNEWZ AMBIKAPUR DESK जिले में अंडर 19 क्रिकेट ट्रायल आज
इशाक खान ने एन.आई.एस.पटियाला पंजाब]से प्राप्त किया है,जो उनके लंबे समय के क्रिकेट अनुभव,तकनीकी समझ और खिलाड़ियों के विकास के प्रति समर्पण को दर्शाता है। अपने वक्तव्य में इशाक खान ने कहा ये सब मेरे गुरु शबाब कुरैशी जी की वजह से संभव हो पाया है.

उन्होंने अपने गुरु को धन्यवाद देते हुए कहा कि क्रिकेट मेरे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। मेरा लक्ष्य आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग देकर उन्हें ऊँचाइयों तक पहुँचाना है। टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के संचालक शबाब कुरैशी ने इशाक खान को बधाई देते हुए कहा इशाक की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि हमारे टर्मिनेटर क्रिकेट परिवार के लिए गर्व का विषय है।
उनकी कोचिंग से एकेडमी और छत्तीसगढ़ राज्य के खिलाड़ियों को ज़रूर लाभ मिलेगा। इशाक अब टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी के माध्यम से विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को तकनीकी, मानसिक और फिटनेस प्रशिक्षण देने के लिए तैयार हैं।