
क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के निर्देशन में कोरबा जिला क्रीड़ा भारती के द्वारा मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति किया जा रहा है.

जिसके अंतर्गत विभिन्न खेलकूद गतिविधियां जिले में संपन्न कराई जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज बालको क्षेत्र में हॉकी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा, प्रांत संपर्क प्रमुख तारकेश मिश्रा, सचिव बाल गोविंद जायसवाल, हॉकी संघ के सचिव तारीक जी, वरिष्ठ हॉकी प्रशिक्षक गोपाल दास, प्रताप दास, प्रभात सिंह, नैतिक दास, महेंद्र पाल, राकेश साहू आदि उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।