
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किशनपुरी में जिला स्तरीय शालेय कुश्ती चयन प्रतियोगिता (बालक/बालिका आयु वर्ग 14/17/19 वर्ष) एवं दंगल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य मांडवी सिंह की अध्यक्षता में समस्त विद्यालय स्टाफ, ग्राम पंचायत किशनपुरी के उप सरपंच एवं पंचायत सदस्यों के सहयोग से प्रतियोगिता संपन्न हुआ।

आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद एवं जिला खेल अधिकारी अनिल दहीवेले के मार्गदर्शन में हुआ।प्रतियोगिता में संजय जैन, भूषण शर्मा, व्याख्याता अशोक जैन, आत्माराम साहू, नेतराम साहू, हेमचंद साहू, धनवती गजेंद्र, सरिता मैडम, इंदु पोटाई, पुनई नेताम, ममता चौहान, पूर्णिमा जैन, उत्तम कटेंद्र, सनातराम जूरी, पीटीआई मनोज साहू, शिक्षिका अंकित तेता, निकिता गावड़े, परसराम साहू सहित अनेक शिक्षकों का सहयोग रहा।

ऑफिशियल टीम में प्रद्युम्न श्रीवास, कुश मेश्राम, भीखम यादव, उमेंद्र साहू, हालदार ठाकुर, पूर्णिमा नेताम, माधुरी साहू, उमाशंकर गजीर, राजेश मंकुहरा, मनोज साहू और राकेश साहू (कांकेर) शामिल रहे।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मांडवी उपस्थित रहीं, साथ ही जनपद सदस्य चारामा प्रसादी राम, नरेंद्र यादव, दशरथ यादव, राजकुमार साहू, थानेश्वर साहू, ग्राम उप सरपंच देवेंद्र नेताम एवं पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी अब संभागीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।