
छत्तीसगढ राज्य क्रिकेट संघ द्वारा सत्र वर्ष 2025-26 हेतु विभिन्न आयुवर्गो हेतु जिला क्रिकेट टीम चयन तारीख की घोषणा के पालनार्थ जिला क्रिकेट संघ द्वारा निम्नानुसार तालिका में दर्शाए विवरण अनुसार चयन प्रक्रिया पी. जी. कालेज क्रिकेट स्टेडियम जोधापुर में सम्पन्न की जायेगी ।
KHELNEWZ AMBIKAPUR DESK जिले में अंडर 19 क्रिकेट ट्रायल आज
अंडर-14/ट्रायल दिनांक 30 अगस्त 2025, कट आफ डेट 01.09.2011 से 31.08.20132.
अंडर-16/ट्रायल दिनांक 30 अगस्त 2025, कट आफ डेट 01.09.2010 से 31.08.20123.
अंडर-19/ट्रायल दिनांक 31 अगस्त 2025, कट आफ डेट 01.09.2007

चयन प्रक्रिया में शामिल होने वाले खिलाडियों को डिजीटल/मैनुअल जन्म प्रमाणपत्र, पीवीसी आधारकार्ड (वर्तमान फोटो के साथ), जिले का मूलनिवास प्रमाण पत्र तथा वर्तमान का पासपोर्ट साईज कलर फोटो लाना अनिवार्य है । खिलाडियों को क्रिकेट कीट (सफेद ड्रेस) में उपस्थित होना अनिवार्य है ।
KHELNEWZ DURG DESK जिला क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आज
जिन खिलाड़ियों के अभिभावक (माता-पिता, स्वयं खिलाडी) यदि सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं तो कम से कम उस जिला में उनका कार्यकाल 06 माह का पूर्ण होना अनिवार्य है। तभी वह चयन प्रक्रिया में भाग ले सकता है ।धमतरी जिले में निवासरत विभिन्न आयुवर्गो के क्रिकेट खिलाडियों का पंजीयन प्रारंभ है ।
यदि कोई खिलाड़ी किसी कारणवश वर्तमान में पंजीयन कराने में असमर्थ है तो वह खिलाड़ी ट्रायल दिनांक को पंजीयन करा सकता है । ट्रायल दिनांक को मौसम खराब होने की स्थिति में चयन प्रक्रिया संबंधी जानकारी निम्न मोबाईल नंबर पर ली जा सकती है 9926114911, 7000169343 ताकि खिलाड़ियों को असुविधा का सामना ना करने पड़े ।