राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला बेसबॉल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को चार टीमों में विभाजित कर लीग मैच खेले गए। जिसमे टीमों के नाम देश के महान खिलाड़ियों पर आधारित रहे मिल्खा सिंह टीम, पी.टी. उषा टीम, मैरी कॉम टीम और नीरज चोपड़ा टीम।

प्रतियोगिता की शुरुआत रोमांचक लीग मैचों से हुई, जहाँ हर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। लीग चरण के बाद मिल्खा सिंह टीम और नीरज चोपड़ा टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीं पी.टी. उषा टीम और मैरी कॉम टीम भी संघर्षपूर्ण खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में पहुँची।
पहला सेमीफाइनल: मिल्खा सिंह टीम ने पी.टी. उषा टीम को 6–3 से हराया। दूसरा सेमीफाइनल: नीरज चोपड़ा टीम ने मैरी कॉम टीम को 7–5 से मात दी। फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा टीम ने बेहतर तालमेल और आक्रामक खेल दिखाते हुए 8–6 से जीत दर्ज की और विजेता ट्रॉफी अपने नाम किये।

स्पर्धा में सभी टीमों से खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जिनमे सोनाली ध्रुव, रागिनी ध्रुव, अभीतेज प्रताप यादव, निष्कर्ष साहू , ज्ञान यादव ,सौर्य पटेल, हर्ष देवांगन दीपक कुमार, वैभव कु. महिमा पैकारा ,श्रेया सिंह ,अनुष्का, साक्षी ध्रुव, महिमा यादव, यश ध्रुव ,सुनील , पवन कु देवांगन , देवेंद्र कुमार मरावी ,अभिनव गाड़े वाल , सौर्य निषाद ,ऋषिका, हर्ष वर्धन, आरव दीवान ,अथर्व दीवान ,सूरज कुमार सूर्यवंशी, आकांक्षा सारथी, पल्लवी चेलक, अंकिता विश्वकर्मा , हर्षिता महोबिया, अस्था सिंह, पायल साखरे, भोमिका श्रीवाश, चिंटू सिंह, अर्शलान शाह, कृतिका चौहान, अशर खान ,अनमोल रजक, हरिश मौर्य, आयुष शामिल रहे. सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस के इस प्रतोयोगिता को बहुत उत्साह वर्धन से खेला सभी मैच के स्कोरर एवं अम्पायर आयुश केशरवानी, पंकज बरेठ, शत्रुहान वर्मा, विकास यादव, करण निर्मलकर, राहुल सिंह रहे.
राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में सरगुजा की खुशबू छत्तीसगढ़ टीम में हुई चयनित
जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं मेडल से सम्मानित किया गया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. पलक जायसवाल, महासचिव सुश्री मितली घोष, उपाध्यक्ष डॉ. करोलीन सत्तूर तथा सहसचिव अख्तर खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। सीनियर खिलाड़ी एवं कोच मुकेश कश्यप , गीता यादव, तरन्नुम खान, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नेहा यादव, अंकुर रजक, राष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप गाहिरे , योगेंद्र यादव, अविनाश केशरी आदि का सफल सञ्चालन में विशेष योगदान रहा.