
अंडर-19 क्रिकेट ट्रायल 31 अगस्त को सुबह 8 बजे आयोजित है, जिसमें रायपुर से ऑब्जेर्वर भी उपस्थित रहेंगे। अंडर-19 के ट्रायल में 1 सितंबर 2007 से पहले जन्मे खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इसके अलावा, अंडर-16 का ट्रायल 14 सितंबर को होगा, जिसमें 1 सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2013 और 1 सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012 के बीच जन्मे खिलाड़ी शामिल होंगे। अंडर-23 और सीनियर ट्रायल 7 सितंबर को होंगे, जिसमें अंडर-23 के लिए कट-ऑफ डेट 1 सितंबर 2003 से 31 अगस्त 2007 के बीच है।

ट्रायल में भाग लेने वाले नए खिलाड़ियों को पंजीयन शुल्क देना होगा। खिलाड़ियों को अपने साथ डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र, पीवीसी आधार कार्ड (फोटो सहित), जिले का मूल निवास प्रमाणपत्र और हाल की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लाना अनिवार्य होगा। सभी खिलाड़ियों को सफेद ड्रेस में उपस्थित होना होगा। यदि खिलाड़ी या उसके अभिभावक सरकारी नौकरी में हैं, तो जिले में कम से कम छह माह का कार्यकाल होना जरूरी है।

यह जानकारी सरगुजा क्रिकेट संघ के सचिव विनीत विशाल जायसवाल ने साझा की है। यह आयोजन युवाओं को क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का बढ़िया अवसर देगा और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता को सुनिश्चित करेगा। खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे सभी दस्तावेजों के साथ समय पर पहुंचें और निर्धारित नियमों का पालन करें। ट्रायल गाँधी स्टेडियम में होगा.