छत्तीसगढ़ हॉकी और जिला संघ के संयुक्त तत्वधान में 20 से 24 अगस्त तक आयोजित स्व. सुरजीत कौर स्मृति मानसून लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच और समापन समारोह अंतरष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में संपन्न हुआ.
नरेश डाकलिया (पूर्व महापौर) के मुख्य आतिथ्य, कोमल सिंह राजपूत (जिला भाजपा अध्यक्ष) की अध्यक्षता फ़िरोज़ अंसारी (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी), शिवनारायण धकेता (सचिव जिला संघ), नीलम जैन, भूषण सॉव, छोटे लाल रामटेके (पार्षद) दिलीप राय चौधरी, अनूप श्रीवास्तव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेजबान राजनांदगांव विरुद्ध कैग रायपुर के मध्य खेला गया. जिसमे कैग रायपुर ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के तीसरे ही मिनट में तिराज ने गोल कर 1-0 की बढ़त बनाई. वंही मैच के 10वे मिनट में कैग रायपुर के ही जितेश ने गोल किया. मेजबान टीम को मैच के 13 वे मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे खुशाल यादव ने गोल में बदल कर स्कोर 2-1 कर दिया.
मैच के 15 वे मिनट में कैग के तिराज ने गोल कर स्कोर 3-1 पर ला दिया मैच के मध्यन्तर तक स्कोर 3-1था मैच के मध्यन्तर के बाद मेजबान टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुये शानदार वापसी की और मैच के 30वे और 37 वे मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक को मेजबान के करण साहू ने गोल में बदलकर स्कोर 3-3 की बराबरी पर ला दिया.
मैच में आखरी समय तक रोमांच रहा। 55वे मिनट में पैनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे कैग रायपुर के जितेश ने गोल में बदलकर मानसून हॉकी लीग प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। मैच के समापन समारोह में विजेता टीम को स्व.अशोक झा के स्मृति श्री देवा झा द्वारा विशाल ट्रॉफी व स्व. सुरजीत कौर की स्मृति में प्रिंस भाटिया द्वारा 5000 नगद राशि वंही उपविजेता टीम को श्री मोनू बहादुर द्वारा विशाल ट्रॉफी व स्व. सुरजीत कौर की स्मृति में प्रिंस भाटिया द्वारा 3000 नगद राशि से पुरस्कृत किया गया.
बेस्ट गोल कीपर टीम सीनियर मॉर्निंग ग्रुप के सौर्य वर्मा को, बेस्ट डिफेंडर टीम मेजबान राजनांदगांव के कारण साहू बेस्ट फारवर्ड कैग रायपुर के वेंकटेश तेलगु,को वंही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मेजबान राजनांदगांव के तरुण यादव को अल्ताफ खान (दुर्ग) के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेंद्र सिंह ठाकुर ,गुणवंत पटेल,प्रिंस भाटिया, अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे प्रकाश शर्मा अजय झा, शिवा चौबे, विकाश वैष्णव सब्बीर हैदरी, अब्दुल कादिर,दीपक यादव, योगेश द्विवेदी,अशोक नागवंशी, भागवत यादव,विकाश वैष्णव किशोर धीवर, मुकेश जायसवाल, मेहबूब भाई, कमल चौरसिया संदीप यादव खेमराज सिन्हा, जिम्मी साहू,दीपेश चौबे, विजय साहू दुर्गेश नगपुरे अभिनव मिश्रा, पीताम्बर रजक, इंदरपाल सिंग, चंद्रशेखर साहू, सुखदेव निर्मलकर आशीष सिन्हा, अशोक देवांगन राजेश निर्मलकर, मनीष यादव, संदीप यादव,सचिन खोब्रागडे, दिलीप रावत खेमराज सिन्हा, शकील अहमद अभिनव मिश्रा, हारून खान कृष्णा यादव आदि उपस्थिति थे।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन विकाश वैष्णव ने किया व श्री प्रिंस भाटिया ने आभार प्रदर्शन किया।