जिले की प्रतिभाशाली खिलाड़ी खुशबू गुप्ता ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। हरियाणा में आयोजित होने जा रही चौथी फास्ट फाइव सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम में चयनित हुई है। यह प्रतियोगिता 28 से 31अगस्त तक हरियाणा में खेली जाएगी।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा की खिलाड़ी खुशबू गुप्ता प्रतिदिन गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में अभ्यास करती हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के चयनित खिलाड़ियों को जांजगीर-चंपा कलेक्टर IAS जन्मेजय महोबे ने विभाग द्वारा प्राप्त ट्रैकसूट व किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर एसडीएम जांजगीर एवं खेल अधिकारी सुब्रत प्रधान, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एसएस बघेल तथा नेटबॉल एसोशिएशन के प्रदेश महासचिव राजेश राठौर उपस्थित रहे।
नेटबॉल संघ सरगुजा के सचिव रजत सिंह, पदाधिकारी सौरभ सिन्हा, गौरव सिंह बिट्टू , के.पी. सिंह, निशांत सिंह गोल्डी, हिमांशु जायसवाल, प्रिया जायसवाल, सहित समस्त जिला नेटबॉल संघ परिवार एवं जिला बास्केटबॉल संघ ने बधाई दिए.