प. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम उपमुख्यमंत्री श्री साव ने खिलाड़ियों को दिलाई फिटनेस का शपथ, हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को सभी ने याद किया

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा प. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम रायपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें लगभग दो हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारत के महान खिलाड़ी और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को उनके योगदान, अनशन और समर्पण के लिए याद किया गया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के भारसाधक मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने खिलाड़ियों को प्रतिदिन 1 घंटा खेल के मैदान में समय देने की शपथ दिलाई।
रायपुर के सांसद श्री बृजमोदन अग्रवाल ने सांसद खेल महोत्सव के लोगो का अनावरण किया तथा सांसद खेल महोत्सव प्रारंभ करने की घोषणा की गई।
आईपीएल फेम क्रिकेटर शशांक सिंह, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रेयांश जायसवाल, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी किरण पिस्दा और अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने ऑडिटोरियम में उपस्थित खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दिए और अपने अनुभव साझा किए। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सवाल भी पूछा गया, जिसका जवाब उन्होनें बड़ी ही सहजता से दिया।


इसी बीच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर नगर निगम के स्वच्छता अभियान हेतु मंच पर मौजूद अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा भी की।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से खिलाड़ियों के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ सुरभि नामदेव व शुभम पिसे द्वारा स्पोर्ट्स इन्जरी एवं मेंटल हेल्थ अवेयरनेस, सुश्री अनुश्री भोसले ने स्पोर्ट्स इंज्यूरी अवेयरनेस सेमिनार तथा हाई परफॉर्मेंस मैनेजर कुलदीप बरार ने करियर गाइडेंस फॉर स्पोर्ट्स पर्सन सेमिनार को प्रस्तुत किया।
सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग मंत्रालय के निर्देश के अनुक्रम में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन 29, 30 एवं 31 अगस्त 2025 को राजधानी रायपुर सहित सभी 33 जिलों में खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
अपने पसंदीदा अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपने बीच पाकर खिलाड़ियों में सेल्फी व ऑटोग्राफ लेने की होड़ लगी रही। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों के लिये भोजन, हाई टी एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं सेमिनार देने वाले खेल विशेषज्ञों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार तथा संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती तनुजा सलाम ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, कलेक्टर रायपुर डॉ गौरव कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम श्री विश्वजीत कुमार, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से अनमोल टोप्पो सहायक संचालक, श्री रविकांत अग्रवाल उपसंचालक(वित्त), श्री जितेन्द्र नायक युवा कल्याण अधिकारी, श्री प्रवेश जोशी, खेल अधिकारी, श्री सुशांत पॉल खेल अधिकारी, श्री गिरीश शुक्ला खेल अधिकारी, श्री टी.एन.रेड्डी, श्रीमती रश्मि संध्या एक्का, श्रीमती सरिता कुजूर टोप्पो एवं सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।