64वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट वरिष्ठ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 20 से 24 अगस्त तक आयोजित की जा रही है. जिसमे छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स टीम की स्टार महिला खिलाड़ी थोटा संकीर्तना ने 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर राज्य के लिए मेडल तालिका में खाता खोलने में कामयाब हुई. उनके प्रशिक्षक परमेश्वर राम भगत ने बधाई दिए है.
इस बेहतरीन प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष ओलिम्पिक संघ विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, महासचिव छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ विक्रम सिंह सिसोदिया विधायक अमर अग्रवाल धर्मजीत सिंह, अटल श्रीवास्तव , सुशांत शुक्ला यशवंत कुमार सचिव, रजनीश सिंह, संचालक श्रीमती तनुजा सलाम, आई. जी. डॉ संजीव शुक्ला, कलेक्टर संजय कुमार अग्रवाल, पुलिस अधिक्षक रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ महेंद्र आहूजा, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी), सुरेश क्रिस्टोफर, पीजी कृष्णनन, सुशील मिश्रा, ए. एक्का, विजय केशरवानी, जगपाल सिंह धैलीवाल, महासचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ अमरनाथ सिंह, आर. के. पिल्लई, सौरभ लूनिया, पपिंदर सिंह, रणवीजय प्रताप सिंह, विवेक शुक्ला, संजू डे, देवेंद्र राठौर, बलवीर सिंह, रविशंकर धनगर, अनिल खोपरागड़े, रविद्र पटनायक, राजेश्वर राम भगत, हितेश यादव, आदित्य सिंह, प्रभा जैन, आलोक गुप्ता, चारुलता गजपाल, गोपाल यादव, डॉ॰ मेजर सिंह, सुभम सिंह, प्रभा जैन ,मंजू शर्मा, अक्षय कुमार सोनी, ऋषिदेव सिंह, वसीम, सुरेश कुमार, सुनीति निषाद, हरीस निशाद, के॰ श्रीनु, अभिषेक सिंह, नागेंद्र सिंह, नरेश कुमार, संदीप कुमार, सचिन मसीह, अरुण पाल, रमेश बाबू, रीतिका, शरद पार्कर, ए के साही, सौरभ राय, नौसाद खान, शिवेंद्र यादव, ऋषि देव सिंह, गोविंद, नागेंद्र मेश्राम एवं राजेंद्र सिंह ने ने बधाई दिए। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दिया।