छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के निर्देशानुसार एवं जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे के मार्गदर्शन में जिला बैडमिंटन संघ द्वारा शुक्रवार को स्थानीय फॉरेस्ट बैडमिंटन हॉल में 1 दिवसीय अंडर 11 एवं अंडर 13 बालक /बालिका जिलास्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.



इस प्रतियोगिता में जिले से लगभग 25 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. उनमें से चार खिलाड़ी 24 वी योनेक्स सनराइज राज्य स्तरीय मिनी एवं सबजूनियर चैंपियनशिप के मेन ड्रा के लिए चयनित हुए.
अंडर 11 बालक वर्ग के फाइनल मैच में बागबाहरा के एकाग्र अग्रवाल ने बागबाहरा के ही सहज बग्गा को 21-13,21 -9 से हराकर फाइनल में विजेता बने. अंडर 13में बागबाहरा के यशवर्धन चिंदा ने शशांक साहू को 15 -09,15-06 से हराकर फाइनल में विजेता बने.
बालिका वर्ग के अंडर 13 में महासमुंद की वान्या चंद्राकर ने बागबाहरा की आराध्या पुरोहित को 21-09,21-10 से हराकर फाइनल में विजेता बनी. सभी फाइनल विजेता आगामी 3 से 7 सितंबर तक बिलासपुर में आयोजित राज्यस्तरीय मिनी एवं सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य ड्रा में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को जिला संघ के उपाध्यक्ष कमलेश चिंदा सचिव घनश्याम सोनी ,सह सचिव राजा गुरुदत्ता, आयुष चंद्राकर ,राकेश गुप्ता अर्जन साहू, कृष्णा सोनी द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई.
इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष विवेक दवे कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश ध्रुव, उपाध्यक्ष योगेश सोनी ,सहसचिव सुदीप श्रीवास्तव, देवेंद्र चंद्राकर, मनीष श्रीवास्तव ,जगमीत राय, राघवेंद्र सिंह तोमर अकील अहमद, दिवस जैन, संजय अग्रवाल, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, प्रकाश चंद्राकर, विजय ठाकुर, जिनेश जैन, प्रदीप चंद्राकर, गिरिस विश्वकर्मा, सुनील पाटिल, मलकीत सिंह मक्कड़, केशव शर्मा, सुरेंद्र साहू, आयुष जैन, अंकित साहू, बसंत दीवान, शौर्यकांत साहू, सौरभ सोनी, कनक चंद्राकर, योगेश अग्रवाल ने बधाई दिए.