खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा वरिष्ठ खिलाड़ियों के प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ स्कूल के बास्केटबॉल कोर्ट में किया गया. सीनियर खिलाड़ियों के चार टीम बनाए गए थे. चारो टीम ने आपस में लीग मैच खेले.

फाइनल स्टार एवं शिकागो बुल्स के मध्य मुकाबला खेला गया. जिसमें शिकागो बुल्स की टीम विजेता रही। विजेता टीम को नगद इनाम दिया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर गोपाल कृष्ण पाठक एवं अमित मंडल उपस्थित रहे.
इस दौरान बास्केटबॉल के प्रवीण बिसेन, ई.जेकब, धीरेंद्र सिंह,प्रीतम दास (NIS कोच), विपिन बिहारी सिंह (NIS कोच), मुन्नू शुक्ला, प्रदीप वर्मा, डेमन साहू, सुनील राठौर, प्रदीप साहू, विमल राय, योगेश साहू,सौरभ सिंह, आतिश पारीक, विकास काकडे, देवेंद्र भोसले, अजय यादव, अमित यादव, शेख तौसीफ, महेंद्र यादव, उत्तम साहू, प्रमोद विश्वास, भूपेंद्र पारर्चे, दिनेश सूर्यवंशी, निलेश कांत श्रीवास, रूपेंद्र सिंह ( गोलू ), स्वप्निल आदि उपस्थित थे.