भारत की अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने अपने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कैमरून इंटरनेशनल चैलेंज 2025 में कांस्य पदक अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट 21 से 24 अगस्त तक कैमरून की राजधानी याओंडे में आयोजित हुआ।

आकर्षी ने पहले राउंड में युगांडा की खिलाड़ी को मात दी। इसके बाद दूसरे दौर में उन्होंने स्विट्ज़रलैंड की खिलाड़ी को हराया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी को सीधे गेम्स में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में उन्हें इंडोनेशिया की खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए आकर्षी ने कहा “मैं इस टूर्नामेंट में अपने खेल और अनुभव से संतुष्ट हूँ। यह पदक मुझे आने वाले टूर्नामेंट्स के लिए आत्मविश्वास देगा।”
आकर्षी का अगला मुकाबला लागोस इंटरनेशनल चैलेंज (27–30 अगस्त, नाइजीरिया) में होगा। इसके बाद वह वियतनाम ओपन BWF टूर सुपर 100 (9–14 सितंबर) में हिस्सा लेंगी।