एनटीपीसी लारा में लैक्रोस के नेशनल/ इंटरनेशनल खिलाड़ियों को खेल दिवस के अवसर पर संसथान के एजीएम ज़ाकिर खान के द्वारा सम्मानित किया गया.

इस सम्मान कार्यक्रम में लैक्रोस एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी उपस्थित थे साथ ही कोच राजनारायण प्रधान प्रोफेसर विजय नान्ते एसोसिएशन के सेक्रेटरी देववतार चौधरी
उपस्थित थे.