बीयू के महिला तीरंदाज मणिपुर को पीटते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई
आल इंडिया अन्तर यूनिवर्सिटी गर्ल्स और बॉयज केटेगरी में तीरंदाज़ी प्रतियोगिता चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में खेला जा रहा है। टीम के कोच मनमोहन पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की गर्ल्स टीम ओलिंपिक राउंड जो की टीम इवेंट होता है उसमे मणिपुर को हराते हुए बीयू की टीम अंतिम ८ में जगह बनाने में कामयाब रही। श्री पटेल ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की इस राउंड में तीन सेटों में ५० मीटर की दुरी के लिए निशाना साधा जाता है। प्रत्येक टीम में तीन खिलाड़ी होते है और एक सेट पर २ पॉइंट्स मिलते है, कुल ३ सेट टीम को खेलने होते है। बीयू की टीम आल इंडिया यूनिवर्सिटी में आठवे रैंक पर है। पुरुष टीम के इवेंट के बारे में कोच मनमोहन पटेल ने बताया की बॉयज टीम सेमीफइनल में जगह नहीं बना सकी और १६ वे स्थान पर रहे।