EAST ZONE INTER UNIVERSITY HOCKEY अटैकिंग हॉकी से विपक्षी टीम को पस्त करती रांची यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी
बिलासपुर के स्वर्गीय बी आर यादव एस्टोटर्फ मैदान में बीयू द्वारा आयोजित ईस्ट जोन महिला अन्तर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट्स में रांची विश्वविद्यालय की टीम अब तक अपराजेय खेलते हुए ईस्ट जोन में टॉप ४ टीम में शुमार है। टीम के कोच रोशन टेटे से हुए बातचीत में उन्होंने बताया की टीम २०१९-२० में आल इंडिया अन्तर जोनल टूर्नामेंट्स में टॉप रह चुकी है। रांची यूनिवर्सिटी से स्कोरर अलबेला रानी टोप्पो, प्रमिला सोरेंग और दीप्ती कुल्लू बेहद अटैकिंग हॉकी खेलने में सक्षम है। कोच टोप्पो कहते है की इन खिलाड़ियों में बेहद पोटेंशियल है और जिस प्रकार से ये गेम में मूव बनाती है उससे उनके आगे के करियर में इंडिया के लिए परफॉर्म करने का भी बहुत ब्राइट चांस है। ज्ञात हो की इससे पहले रांची की टीम दुर्ग यूनिवर्सिटी को ६-० और आज कशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी को हुए मैच में २-० से पीट चुकी है। रांची यूनिवर्सिटी की और से खेल रहे खिलाड़ियों में १० खिलाड़ी रांची के साईं एक्सीलेंस सेंटर में प्रशिक्षण ले रही है। टीम के कोच रोशन टेटे मानते है की जिस कंसिस्टेंसी से टीम परफॉर्म कर रही है उससे लगता है की ईस्ट जोन में टॉप २ में टीम जगह बना लेगी।