KABADDI TRIAL UPDATE छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का ट्रायल २८ से २ मार्च तक
इंडियन प्रो कबड्डी लीग के तर्ज पर खेला जाने वाला छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का ट्रायल २८ से २ मार्च तक महिला एवं पुरीष वर्ग में कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा में होगा। लीग के लिए पुरे राज्य से खिलाड़ी ट्रायल देते है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए एनआईएस कोच ओमकार जयसवाल ने बताया की यह ७ वां सीजन है लीग का। सीजीकेपीएल २०२२ के ट्रायल के लिए आने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड और जिले के सचिव या अध्यक्ष से एनओसी लाना अनिवार्य है। श्री जयसवाल ने आगे जोड़ते हुए कहा की २०१६ से चल रहे लीग के मुकाबले लगातार वर्षो से हो रहा है। ज्ञात हो की प्रोफेशनल कबड्डी खिलाड़ियों को तैयार करने और उन्हें मंच देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जिसने लीग मुकाबले शुरू किये। ३५० से ४०० खिलाड़ी के ट्रायल में आने की सम्भावना है। चयन के आधार पर १२ टीम बनाया जायेगा। ६ टीम पुरुष वर्ग का होगा जिसमे प्रति टीम १२ खिलाड़ी और कोच मैनेजर रहेंगे। ६ महिला टीम में १० खिलाड़ी और कोच मैनेजर रहेंग। प्रत्येक टीम के ओनर रहेंगे जो खिलाड़ियों को खेल से सम्बंधित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्धता को सुनिश्चित करेंगे। पुरुष वर्ग में जीतने वाले टीम की १ लाख का नकद पुरुस्कार दूसरे और तीसरे स्थान के लिए ७५००० और ५०००० की इनामी राशि दी जाएगी। महिला विनर टीम को ५१००० वही दूसरे तीसरे और चौथे स्थान के लिए ३१०००, २१०००, और ११००० का नकद पुरुस्कार दिया जायेगा। ट्रायल सुबह ११ बजे से शुरू होगा।