CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIGARH DESK स्वाधीनता सेनानी की स्मृति में आयोजित फुटबॉल स्पर्धा के विजेता बने मूविंग स्टार टीम
स्वाधीनता सेनानी राष्ट्रीय मजदूर नेता नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष रहे तोड़ाराम जोगी की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन नगर के नटवर स्कूल मैदान में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 26 जनवरी को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने किया. स्पर्धा में शहर की दस टीमों ने हिस्सा लिया. तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के समापन में मूविंग स्टार और यंग बॉयज क्लब के मध्य मैच खेला गया. जिसमें दोनों ही टीमों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में मूविंग स्टार ने जीत दर्ज करते हुए 3100 रुपये व ट्रॉफी को अपने नाम किया। उप विजेता टीम यंग बॉयज को 2100रु नगद और ट्राफी दी गई.
फुटबॉल प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि विकास केडिया और नगर निगम महापौर जानकी काटजू की अध्यक्षता में हुआ. विशिष्ट अतिथि अनिल शुक्ला, शाखा यादव, हरेराम तिवारी, शेख ताजीम, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुकेश चटर्जी, सचिव संजय ठाकुर, विजय गुप्ता ( काजू), शैलु राव, मोहन सिंह सिसोदिया, पूर्व खिलाड़ी वंडर बॉयज फुटबॉल अकादमी के संचालक शारदा सिंह गहलोत, जेम्स वर्गीस, फुटबॉल खिलाड़ी गिरजा सिंह चौहान, रमेश जोगी, विनोद सिंह इंदौलिया, शम्भू सिंह पवार, बसंत गहरवार, प्रियांशु राव, जेरीन वर्गीस, मंच संचालन जुगनू राठौर द्वारा किया गया।