NAVBHARAT ALL INDIA HOCKEY एस्टोटर्फ में दिखेगा हॉकी का जलवा, तैयारियां जोरशोर से जारी
नवभारत द्वारा आयोजित आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट आगामी १ मार्च से शहर के बीआर यादव एस्टोटर्फ मैदान में शुरू होगा। कोविड १९ के सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित इस टूर्नामेंट की तैयारियां जोर शोर से जारी है। अखिल भारतीय टूर्नामेंट का यह ५ वां साल है। नवभारत के द्वारा शुरू से ही खेल और खिलाड़ियों के लिए इतने बड़े स्तर पर सफल आयोजन किये जाते रहे है जिससे पुरे शहर के लोग कनेक्ट करते है। टूर्नामेंट के लिए देश के ख्याति प्राप्त टीमों का रजिस्ट्रशन शुरू हो चूका है। खिलाड़ियों में भी इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। कोविड में जहा खेल गतिविधियां रुक सी गयी थी, अब स्थिति के सामान्य होने की दशा में आयोजित होने वाले इतने वृहद् स्तर के खेल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके मोरल के लिए बहुत उत्साह भरने वाला होगा। नवभारत के इस आयोजन से बेहतरीन हॉकी देखने का आनंद शहर और खेलप्रेमियों को मिलेगा