RANJI UPDATE हरप्रीत सिंह भाटिया के नाबाद १४९ रनो से सम्भली छत्तीसगढ़ की पहली पारी
रणजी ट्रॉफी के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ की टीम ने बेहतरीन टेम्परामेंट दिखाते हुए १०५ रन ५ विकेट के नुकसान पर आगे खेलना शुरू किया और कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया के नाबाद १४९ रनो के बदौलत दिन का खेल समाप्त होने तक २६१ रन ८ विकेट के नुकसान पर बना लिए थे। कल तामिलनाडु की टीम ने बड़े स्कोर बनाते हुए छत्तीसगढ़ के ५ विकेट १०० रन में ही चटका लिए थे। आज शुरू से ही छत्तीसगढ़ ने संभलकर खेलते हुए साझेदारी बनाई जिसके वजह से तीसरे दिन केवल ३ विकेट का ही पतन हुआ। बाए हाथ के बल्लेबाज़ अजय मंडल ने कप्तान का साथ निभाते हुए पार्टनरशिप किया। ५ चौको की मदद से अजय ने ३५ रन बनाये। वीर प्रताप सिंह ३ रन बनाकर हरप्रीत के साथ नॉट आउट है। तामीलनाडु की से साईं कुमार ४ विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। कल आखरी दिन का मैच शेष है।