इंडियन हीरोज बिलासपुर फुटबॉल क्लब एंड एकेडमी आज से शुरू
जिला फुटबॉल संघ बिलासपुर के तत्वधान में इंडियन हीरोज बिलासपुर फुटबॉल क्लब एंड एकेडमी का उद्घाटन आज २६ फरवरी को एनईआई रेलवे फुटबॉल ग्राउंड मैं शुरू हुआ। आज उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि रामशरण यादव महापौर नगर निगम, विशिष्ट अतिथि नवीन सिंह संरक्षक जिला फुटबॉल संघ की उपस्थिति में हुआ। आज लगभग छोटे बड़े खिलाड़ी मिलाकर 110 बच्चों ने भाग लिया। एकेडमी के टेक्निकल डायरेक्टर विमल घोष पूर्व इंडियन फुटबॉलर मुंबई, और हेड कोच शांतनु घोष एवं कोच जी मधुबाबू के द्वारा खिलाड़ियों को मैदान में बेसिक फुटबॉल की जानकारी दी गई। उद्घाटन को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से उपस्थित राकेश शर्मा, राकेश सिंह ,अजय यादव पार्षद रेलवे परिक्षेत्र ,साईं भास्कर, अब्दुल खान रणविजय सिंह पूर्व खिलाड़ी मुंबई और क्रीड़ा अधिकारी के रूप में डॉक्टर संतोष बाजपाई ,डॉ अंचल ,डॉ बीएस राव कोरबा, मुकेश बिहार घौरे जगदीश यादव, आलोक शर्मा, देवेंद्र एवं जिला फुटबॉल संघ के सीनियर खिलाड़ी रंजन सिंहा ,रफीक खान, रमेश यादव जीवन रजक ,ग्लेन ,समीम ,राजा गुरुर डीआर मोहन ,रमेश बाबू ,अमरनाथ सिंह, हेमंत परिहार, पार्थो चटर्जी के अलावा जिला फुटबॉल संघ से सुनील सिंह ,डॉ अजय यादव सचिव जिला फुटबॉल संघ, राजू ,रमेश चंद्र यादव एवं देवानंद चटर्जी उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा दिया गया।
Ranjit Singh, I appreciate to your efforts did for the Football Academy in Billaspur. I am very much thankful to the all Members , Directer, coaches and players. Wish you good luck. Karnail Singh Indian Navy Foot ball player. Bombay.