सेंट फ्रांसिस स्कुल बना इंटर स्कूल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन
हॉली क्रॉस स्कुल में खेले जा रहे इंटर स्कूल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि शैलेश पांडेय ,श्री के खान डायरेक्टर जे.के.ग्रुप ऑफ कॉलेज,अंकित गौराहा सभापति जिला पंचायत बिलासपुर, श्रीमती पलक जायसवाल डायरेक्टर चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेज, अध्यक्षता स्कूल कि प्राचार्या सुश्री क्लेरिटा डी मेलो रही वही विशिष्ट आशीष मोनू अवस्थी प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस, के अलावा अन्य अतिथि उपस्थित रहे। आज खेले गए फाइनल मैच सेंट फ्रांसिस स्कूल वर्सेस स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मस्तूरी के बीच खेला गया। सेंट फ्रांसिस स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट फ्रांसिस स्कूल ने १० ओवर में 134 रन का विशाल स्कोर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मस्तूरी के सामने रखा। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ने मात्र 9 ओवर में 51 रन पर अपने सारे विकेट गवां दिए। फाइनल में सेंट फ्रांसिस स्कूल ने एकतरफा मुकाबले में आसानी से फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे सेंट फ्रांसिस स्कूल के मोहित जिन्होंने शानदार 52 रन की पारी खेली, और मानव दुबे ने इस टूर्नामेंट में 11 विकेट झटकते हुए बेस्ट बॉलर का खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हॉली क्रॉस स्कूल के खिलाड़ी रवीश पटेल को गया, रविश ने पूरे टूर्नामेंट में 160 रन और 8 विकेट लिया।थर्ड प्लेस का मैच गवर्नमेंट स्कूल ओखर वर्सेस नेशन इंग्लिश मीडियम स्कूल के बीच खेला गया जिसमें ओखर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल ने 126 रन पांच विकेट के नुकसान पर बनाया जिसमें गोविंद और रवि ने 50 रन और 33 रन का योगदान दिया। गवर्नमेंट स्कूल ओखर बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 127 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए तीसरा स्थान सुनिश्चित किया। भानु कौशिक को 20 रन और 1 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया। सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का अवार्ड नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल के गोविंद को दिया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने विजेता टीम को 14111 रुपये नगद पुरष्कार एवं चैम्पियन ट्रॉफी से विनर रही सेंट फ्रांसिस को सम्मानित किया एवं उपविजेता स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मस्तूरी को 9777 नगद पुरस्कार एवं रनरअपट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वही तीसरे स्थान के लिए 5555 रुपये नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर गवर्नमेंट स्कुल ओखर को सम्मानित किया गया। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु ,अभिनव कुमार , राहुल गेदाम , दीपक बारह , ममता सिंह, आयोजन समिति से प्राचार्य क्लेरिटा डी. मेलो . जितेन्द्र सिंह , देवेंद्र दास , खेत्रो महानंद, उपस्थित रहे।