छत्तीसगढ़ टी २० कप प्रतियोगिता के लिए सीएससीएस नहीं कर रहा सहयोग : प्रवीण जैन
झीरमघाटी शहीद स्मृति छत्तीसगढ़ टी २० प्रतियोगिता जो की २७ फरवरी से भिलाई में शुरू होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता १३ मार्च तक भिलाई, बिलासपुर, और रायपुर के अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जायेगा. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बताया की छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तकनिकी सहयता माँगा गया था, लेकिन कोई सहयोग संघ की और से नहीं मिला है. श्री जैन ने आगे जोड़ते हुए कहा की संघ ने खिलाड़ियों पर न केवल दबाव बनाया न खेलने का बल्कि मैदान के तकनिकी स्टाफ को भी आयोजन से दूर कर दिया है, जिससे प्रतियोगिता को आयोजित करने में दिक्कत हो रहा है. श्री जैन ने क्रिकेट संघ की बेरुखी और असहयोग रवैये को लेकर मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मरकाम से भी इसकी जानकारी पत्र व्यव्हार के द्वारा किया गया है. श्री जैन ने कहा की सीपीएल में सरगुजा से लेकर बस्तर के खिलाड़ी भाग लेते है जिन्हे सीपीएल मंच देने और खेल से उन्हें जोड़ने का काम किया जाता है. इस सम्बन्ध में हमने स्टेट क्रिकेट संघ से बात करने की कोशिश किये लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब इस आशय पर नहीं मिला.