(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
आल इंडिया अन्तर यूनिवर्सिटी तीरंदाज़ी में बीयू के नकुल ने सातवा रैंक हासिल किया
आल इंडिया अन्तर यूनिवर्सिटी गर्ल्स और बॉयज केटेगरी में तीरंदाज़ी प्रतियोगिता के दूसरे दिन जो की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित है का अलग अलग डिस्टेंस कैटोगरी के परिणाम मिले। बिलासपुर यूनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए नकुल और संदीप ने ५० मीटर और ३० मीटर की शूटिंग में क्रमश ७ वां और १९ वां रैंक हासिल किया। नकुल ने काफी क्लोज फाइट दिया और कुछ अंको से मैडल से चूक गए। वही गर्ल्स टीम में बिंदेश्वरी और संजीत ने २२ वां और २४ वां रैंक प्राप्त किया है। २६ फरवरी को टीम ओलिंपिक राउंड में खेलने उतरेगी। उक्त जानकारी कोच मनमोहन पटेल ने खेल न्यूज़ से साझा किया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});